व्यापारी द्वारा लगाए गए आरोपों के विरोध में नगर पालिका सहायक अभियंता ने कराया मानहानि का मामला दर्ज

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती। नदबई की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोपो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में कस्बे के प्रमुख कपड़ा व्यापारी उमाकांत जिंदल द्वारा नगरपालिका के सहायक अभियंता पीएस गुर्जर तथा पालिकाध्यक्ष के पुत्र दिलीप सिंह पर विधायक अवाना का नाम लेकर मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाते हुए डेढ़ लाख रुपए लेने का आरोप लगाया गया है।

हालांकि वायरल वीडियो में आरोप के अलावा अन्य कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है।वायरल वीडियो में स्टेशन रोड नदबई स्थित संस्कार साड़ी एंपोरियम के मालिक उमाकांत जिंदल पुत्र दीपचंद के द्वारा विगत 10 मई को उसे नगरपालिका परिसर में बुलाकर पीएस गुर्जर व दिलीप सिंह द्वारा विधायक अवाना का नाम लेकर मुकदमा दर्ज कराने का दबाव बनाते हुए डेढ़ लाख लेने का आरोप लगाया गया है।

उक्त आरोप लगाते हुए वीडियो के वायरल होने पर पालिका के सहायक अभियंता पीएस गुर्जर पुत्र जलसिंह गुर्जर निवासी बनावत थाना महवा जिला दौसा हाल सहायक अभियंता नगरपालिका नदबई ने वायरल वीडियो में बताए गए पूरे प्रकरण को गलत एवं आधारहीन बताते हुए कस्बा निवासी एवं वार्ड नंबर 19 के पार्षद मनोज के भाई राजनसिंह एवं कपड़ा व्यापारी उमाकांत जिंदल उर्फ पप्पू निवासी कबई हाल निवासी कस्बा नदबई के खिलाफ छवि एवं प्रतिष्ठा को धूमिल करने का आरोप लगाते हुए नदबई थाने में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि बुधवार सांय करीब 6.54 पर वह अपने कार्यालय में अपना काम कर रहे थे। तभी वर्तमान वार्ड नंबर 19 के पार्षद मनोज के भाई राजनसिंह द्वारा व्हाट्सएप पर एक वीडियो डाला गया।

वीडियो में एक व्यक्ति जिसका नाम उमाकांत जिंदल है के द्वारा उससे डेढ़ लाख रुपये विधायक नदबई के नाम से लेने हेतु बताया गया है। उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए राजन द्वारा ढाई लाख रुपए मांगने का आरोप लगाते हुए,पीएस गुर्जर द्वारा नदबई थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

बोले पीएस गुर्जर सहायक अभियंता नगर पालिका नदबई

लगाए गए आरोप तथ्यहीन एवं गलत हैं। वायरल वीडियो में आरोप लगाने वाले व्यक्ति को मैं जानता तक नहीं। और ना ही कभी उससे मुलाकात हुई है। मामला संज्ञान में आते ही नदबई थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.