वसुंधरा राजे की हुँकार बोली ‘मेरी मां ने दीपक को जलाया है, कमल को खिलाया है

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती । ‘मेरी मां ने दीपक को जलाया है, कमल को खिलाया है। उन्होंने न तो कभी दीपक की लौ को कम होने दिया और न कभी कमल को मुरझाने दिया। उनके रग-रग में भाजपा और नस-नस में राष्ट्रवाद था। मैं उन्ही की बेटी हूं।’

अपने जन्मदिन पर प्रदेशवासियों के प्यार और आशीर्वाद का आभार जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ब्रज की भूमि पूछडी का लौटा (भरतपुर) में जब अपनी माताश्री को याद करते हुए यह बात कही तो राजे ने न सिर्फ राजस्थान की राजनीति बल्कि भाजपा की केन्द्रीय राजनीति तक मानो संदेश पहुंचाया और याद दिलाया कि वे उसी परिवार से आती हैं जिसने तब मुरझाती भाजपा को आज खिलखिलाती भाजपा बनाने में समर्पण किया है। अपने उद्बोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी इस बात को लेकर आभार व्यक्त किया कि श्रीकृष्ण के इस ब्रज क्षेत्र के प्रस्तरखण्डों से अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है। राजे के उद्बोधन की यह बातें राजस्थान सहित भाजपा संगठन के गलियारों तक में फिर से हलचल के लिए काफी कही जा सकती हैं। राजे ने अपने जन्मदिन पर धार्मिक गतिविधि के जरिये राजनीति के अंदरखाने तक की गतिविधियों को सीधा संकेत दे दिया है कि राजस्थान में उन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता।

राजे ने अपनी माताश्री राजमाता सिंधिया को याद करते हुए कहा कि मां कहती थी कि अकेले तीर्थ जाने से तीर्थ पूरा नहीं होता। इसीलिये वे सभी के साथ गिरिराज महाराज के तीर्थ पर आई हैं। इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री ने उनके द्वारा भरतपुर सहित आसपास के सभी जिलों में उनके द्वारा कराए गए कार्यों का भी जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के प्रति अगाध आस्था के कारण उनके नेतृत्व वाली सरकार ने 200 करोड़ की लागत से सप्त कोसीय व ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग का विकास करवाया। 3.60 लाख की लागत से यहां के प्रसिद्ध विमल कुंड के संरक्षण व विकास का काम करवाया। यहां के प्रसिद्ध दंगल को जिंदा रखने के लिये दंगल स्टेडियम बनवाया। 11.12 करोड़ की लागत से पहाड़ी डिस्ट्रीब्यूटरी गुड़गांव मैन कैनाल का विकास करवाया। भरतपुर, धौलपुर, अलवर, झालावाड़, बांरा, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, दौसा और करौली जिलों की प्यास बुझाने के लिए वसुंधरा सरकार ने ईआरसीपी परियोजना की डीपीआर बना कर उस पर काम शुरू किया था। राजे ने इसी कड़ी में कोटा जिले के नवनेरा बैराज के निर्माण के लिए 1600 करोड़ की स्वीकृति का भी जिक्र किया।

इन कार्यों का जिक्र करते हुए राजे ने मौजूदा राज्य सरकार पर भी निशाना साधा और 13 जिलों की इस जीवनदायिनी परियोजना को लेकर राजनीति नहीं करने के लिए आगाह भी किया। राजे ने सीख देते हुए कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरतों को पूरा करना राज्य सरकार का धर्म है, जिसे वह निभाए और वसुंधरा सरकार इस परियोजना को आगे बढ़ाए। राजे ने कहा, सिर्फ इस क्षेत्र का ही नहीं, पूरे प्रदेश का विकास थम गया है। राजे ने राज्य की गहलोत सरकार पर करारा प्रहार करते हुए गिरिराज महाराज से आशीर्वाद मांगा कि दो टुकड़ों में बंटी इस विकास विरोधी अशोक गहलोत सरकार को वे उखाड़ सकें और प्रदेश में फिर से विकास की बहार ला सकें। गिरिराज महाराज से मांगा गया यह आशीर्वाद भी राजनीतिक गलियारों में नई सुगबुगाहट छेड़ेगा, इस पर संशय का सवाल ही नहीं है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम