वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर 

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती।कामां-राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता वसुंधरा राजे अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाले धार्मिक और तीर्थ स्थलों के दर्शन के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में ब्रज चौरासी कोस में पढ़ने वाले सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर यात्रा करने का कार्यक्रम बना रही है जिसकी तैयारियों में वसुंधरा गुट के नेता लगे हुए हैं जी के अंतर्गत पूर्व मंत्री यूनुस खान, भरतपुर के पूर्व विधायक विजय बंसल ,नगर विधायक अनीता सिंह सहित अन्य नेता क्षेत्र का दौरा कर जायजा ले चुके है| देर रात को नगर की पूर्व विधायक  अनीता सिंह ने में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की इस दौरान उनका गांव कलावता में बजरंग दल के जिला संयोजक रामेश्वर गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया अभी तक प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 7 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आदिबद्री में रात्रि विश्राम करेंगी और संतों से चर्चा करेंगी 8 मार्च को सुबह गांव बरौलीधाऊ,बिलौंद में स्वागत के बाद केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगी इसके उपरांत गांव लुहेसर में स्वागत के बाद चरण पहाड़ी पर पूजा अर्चना का कार्यक्रम निर्धारित है तत्पश्चात ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग से स्थित मार्ग स्थित चामड माता मंदिर पर स्वागत गांव कला में स्वागत के बाद भोजन थाली पर पूजा-अर्चना होगी इसके उपरांत अन्य मंदिरो के दर्शन के उपरांत अक्खडवाड़ी मैदान से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर जाएंगी|

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम