Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती ।नदबई -जोगिंदर सिंह अवाना की बेटी का विवाह समारोह नोएडा स्थित सेक्टर 73 में होटल शौर्य मैं बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकोल की पलना की गई।अतिथियों के लिए सैनिटाइजर मास्क व दो गज की दूरी प्रमुखता थी।विधायक जोगिंदर सिंह अवाना की पुत्री को आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने नोएडा पहुंचकर नव दंपत्ति को अपना आशीर्वाद दिया।
साथ ही पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भी विधायक अवाना की पुत्री शालिनी एवं दामाद हिमांशु बैसला को अपना आशीर्वाद दीया। शादी समारोह में प्रमुख रूप से सम्मिलित होने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने भी नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया।
शादी समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल,भरतपुर सांसद रंजीता कोली,पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना,विधायक दीपचंद खेरिया,तिजारा विधायक संदीप यादव,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई,कुंवर दीपराज,एसडीएम हेमराज गुर्जर,
ग्रामीण सीओ हरीराम मीणा,व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवदयाल गोयल,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत उपाध्याय, समाज सेवी भारत गादौली,पूर्व सरपंच भरत करई,
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव शर्मा आदि गणमान्य लोगों ने उपस्थित होकर नव दंपति को अपना आशीर्वाद दिया।