टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर का जयशंकर टाईगर क्लब में 51 किलो पुष्पहार से अभूतपूर्व स्वागत अभिनंदन 

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर धरा से जुड़ा कोई व्यक्तित्व जब अपने करिश्माई अथक परिश्रम से विश्व में नाम रोशन करता है तो ह्रदये का रोम रोम प्रफुल्लित होता है ऐसी ही भरतपुर की माटी से जुड़े अतुलनीय प्रतिभा के धनी टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर है जिन्होंने अभी हाल ही में भारत के सीमाओं से परे टोक्यो में बैडमिंटन खेल में अपनी प्रतिभा को जगजाहिर कर गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया ऐसे अतुलनीय विराट  गोल्ड मेडलिस्ट प्रतिभा का सम्मान समारोह भरतपुर की विरासत किला स्थित जयशंकर टाईगर क्लब में आयोजित किया गया ।

जिसमे भरतपुर के विभिन्न व्यक्त्तिव गवाह बने अतिथि देवो भव की प्राचीन गौरवशाली परम्परा का निर्वहन् करते हुए क्लब की अध्यक्षा व गुरु माता प्रतिभा शर्मा एवं महिला प्रशिक्षक दीप्ति शर्मा और उनकी सहयोगी टीम के द्वारा कृष्णा नागर का 51 किलो फूलो की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

साथ ही क्लब के गणमान्य सदस्यों द्वारा प्रतीक चिन्ह और साफा पहना ह्रदये से अभिनन्दन किया गया और गगनचुम्बी भारत माता के जयजय कार एवं करतल ध्वनि से वातावरण को देशभक्ति के रंग से रंग दिया उपस्थित जन समूह के बीच जीत की ख़ुशी दुगनी प्रतीक हो रही थी।

हृदय की गहराईयों को छू लेने वाला अभूतर्पूव अवसर पर जयशंकर टाईगर क्लब के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवक हेमराज गोयल ने अपने जोशभरे उद्वोधन में कहा कि जयशंकर टाईगर क्लब की स्थापना वर्ष 1985 में की गयी इस क्लब के पूर्व पारिवारिक सदस्य कृष्णा नागर के सोभाग्यशाली पिता सुनील नागर का भी जयशंकर टाईगर क्लब से वर्षो पुराना नाता रहा है।

जो अपने पुत्र कृष्णा नागर को अपनी जूडो कराटे स्थली में लाकर गौरन्वित हुए साथ ही जूडो कराटे क्लब का जन जन ऐसी प्रतिभा की झलक का गवाह बना।

इसी कड़ी में क्लब की स्थापना सदस्य व वरिष्ठ प्रशिक्षक पवन पाराशर द्वारा कहा कि कृष्णा नागर भावी पीढ़ी के लिए आदर्श है लोगो को इनसे प्ररेणा लेनी चाहिए।

क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने कहा की सम्मान की वेला पर विश्व में भरतपुर का नाम रोशन करने वाले कृष्णा नागर का सम्मान कर हृदय गदगद हो गया आज लोहागढ़ का जन जन अपने को इस उपलब्धि पर गौरन्वित महसूस कर रहा है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत कर स्मृतियों को यादगार बनाया उद्योगपति दीनदयाल सिंघल शंकर ऑयल मिल, इंदिरा रसोई संचालक विष्णु शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, पूर्व लायन अध्यक्ष शंकर गुप्ता,श्री ब्राह्मण सेवा समिति के पंडित बनवारीलाल शर्मा,संजय लवानिया कांग्रेस नेता, विप्र फाउंडेशन महामंत्री सुरेश शर्मा, शिक्षाविद पवन पाराशर, वीरेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी एलआईसी, युवा समाजसेवी लवली पंडित आदि अनेक क्लब खिलाड़ी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन क्लब के वरिष्ठ प्रशिक्षक पवन पाराशर ने किया और आभार जयशंकर क्लब के वरिष्ठ प्रशिक्षक पोप सिंह द्वारा जताया गया।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.