तक्षक ने गेंहू खरीद क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur / राजेंद्र शर्मा जती। जिले में समर्थन मूल्य पर की जा रही गेंहू की खरीद की व्यवस्थाओं का जिला रसद अधिकारी  नीलिमा तक्षक द्वारा भरतपुर
कुम्हेर गेट स्थित कृषि उपज मण्डी में राजफैड द्वारा संचालित दो खरीद केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती तक्षक ने दोनों क्रय केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीद की प्रक्रिया का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने काश्तकारों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने क्रय एजेंसी के व्यवस्थापक को निर्देश दिये कि तुलाई क्षमता के आधार पर किसानों को खरीद की तिथि व समय सुनिश्चित कर सूचित किया जाये तथा निर्धारित तिथि पर आने
वाले किसानों से खरीद किया जाना सुनिश्चित करें।

जिससे किसानों को अनावश्यक परेशानी न हों एवं उनकी क्रय की गई उपज के भुगतान की शीघ्र कार्यवाही की जावे। उन्होंने कहा कि क्रय केन्द्र पर गेहूं खरीद प्रक्रिया के दौरान कोरोना उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित किया जावे।

इसके पश्चात् श्रीमती तक्षक द्वारा कुम्हेर स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में संचालित क्रय केन्द्र की खरीद व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा क्रय एजेंसी के व्यवस्थापक को कोविड गाइडलाइन्स की पालना करते हुए खरीद प्रक्रिया सुचारू बनाए रखने निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद हेतु 14 केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

इनमें से भुसावर, जुरहरा, पहाड़ी, रूपवास, गोपालगढ़
में भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीद की जा रही है एवं बयाना, भरतपुर (दो केन्द्र), डीग, कांमा, वैर, कुम्हेर व

नदबई में क्रय-विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से राजफैड द्वारा खरीद की जा रही है। इस वर्ष का
समर्थन मूल्य 1975 रूपये निर्धारित है।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम