
भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती । राजस्थान के भरतपुर में आज एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूदने की धमकी देने लगा युवक ना तो किसी प्रेम प्रसंग के चलते चढ़ा था पानी की टंकी पर युवक चढ़ा था प्रशासन की लापरवाही के चलते थाना मथुरा गेट क्षेत्र के सूरजमल नगर निवासी ज्ञानेंद्र के पड़ोस में रहने वाली गीता देवी और चंद्रभान ने घर के आगे अतिक्रमण कर रखा था।
रैलिंग बना रखी थी जिसको लेकर ज्ञानेंद्र ने नगर निगम में जिला कलेक्टर एसडीएम सबके जहां पर शिकायत की जब किसी ने उसकी नहीं सुनी तो वह गुस्से में आकर आज केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित पानी की टंकी पर चल गया और ऊपर चढ़कर हंगामा करने लगा पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही थाना मथुरा गेट पुलिस सीओ सिटी सतीश वर्मा और मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।
युवक पानी की टंकी पर चढ़ने के दौरान पुलिस को बोल रहा था एसडीएम साहब को मौके पर बुलाओ एसडीएम को मौके पर बुलाया गया और एसडीएम ने फोन पर उक्त युवक से बातचीत की तब एसडीएम ने कहा तुम नीचे उतर कर आओ और वह जगह बताओ जहां अतिक्रमण कर रखा है इसके बाद युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा इस दौरान उसकी पत्नी भी वहां पर और उसका भाई भी वहां पर मौजूद थे जिसके बाद पुलिस प्रशासन और एसडीएम की मौजूदगी में समझाइश कर के युवक को पानी की टंकी से नीचे उतारा गया और अतिक्रमण वाली जगह पर प्रशासनिक अधिकारी उसे लेकर चले गए।