भरतपुर (राजेन्द्र शर्मा जती)। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपनी बहन की पिटाई का बदला अपनी बहन की ननद से रेप करके लिया। आरोपी
ने अपने साथी से दुष्कर्म के समय वीडियो भी बनवाया और उस वीडियो को रिश्तेदारों के पास भेज दिया।
लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि मथुरा गेट पर एक युवती द्वारा प्रकरण दर्ज कराया गया था कि 19 अक्टूबर को वह जनाना अस्पताल में भर्ती अपनी बडी
बहन के पुत्र को देखने आई हुई थी तो उसकी ननद के भाई ने ननद के द्वारा बुलाने का बहाना कर बिजली घर चौराहे पर बुलाया और वहां से डरा धमका कर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया।
इस मामले में अनुसंद्यान कर आरोपी पवन
उर्फ पीके को माल थाना फरह जिला मथुरा उत्तरप्रदेश एवं सौरभ को रूद्र नगर के पास सेवर से गिरफतार कर लिया।
उन्होने बताया कि जांच में सामने आया कि आरोपी सौरभ की सगी बहन को उसकी ससुराल वाले अच्छे से नहीं रखते थे और इस घटना के 8 से 10 दिन पूर्व उसके साथ मारपीट कर दी थी आरोपी सौरभ अपनी बहन को वहां से अपने साथ ले आया था और उसके बाद बहन के ससुराल वालों से बदला
लेने की योजना बनाने लगा।
इसी कडी में में उसने अपनी बहन की ननद का
मोबाइल नम्बर अपनी मौसी के लडके पवन को दिया। पवन ने पीडिता से मोबाइल पर
वार्ता कर दोस्ती की और बाद में भरतपुर आकर मिलने को तैयार कर लिया।
पीडिता के भरतपुर आने पर आरोपी पवन उसे योजना अनुसार सोनार हवेली पर ले गया और पीडिता से संबंध बना कर होटल में ही अश्लील अवस्था में वीडियो बना लिए जिसे बाद में पीडिता के एवं पीडिता के भाई के मोबाइल पर भेज कर बताया कि तुमने हमारी बहन को परेशान किया था लेकिन हमने तुम्हारी बहन को किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोडा।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से
पूछताछ में जुटी है।
—————