
Bhilwara News/ राजेंद्र शर्मा जती। भरतपुर जिले की कामां, पहाड़ी, नगर और डीग पंचायत समितियों में रविवार को दूसरे चरण का मतदान जारी। सुबह 7.30 बजे से शुरू हुए मतदान में 10 बजे तक डीग में 6.84%, कामा में 10.72%, पहाड़ी में 13.07% तथा नगर में 12.88% मतदान की मिली है जानकारी।
दूसरे चरण के इस मतदान में चारो पंचायत के 4.73 लाख मतदाता पंचायत समितियों के 99 और जिला परिषद के 12 सदस्यों का करेंगे चुनाव ।
जबकि पंचायत समिति कामां में 2 और नगर में एक पंचायत समिति सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। शाम 5.30 बजे तक होगा मतदान।
इसके लिए बनाए गए हैं 1583 सक्रिय एवं 30 आरक्षित मतदान दल। इनमें कामां के लिए 126, पहाड़ी 143, नगर 188 और डीग के लिए 156 हैं।