
भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती। सीएमएचओ की कुर्सी बनी दो डॉक्टरों की प्रतिष्ठा । दोनो डॉक्टर सीएमएचओ बनने के लिये एक दूसरे को नीचा दिखा कर बन रहे।
सीएमएचओ। सीएमएचओ डॉ मनीष चौधरी ने डॉ कप्तान सिंह के खिलाफ खिलाफ राजकार्य में बाधा व अन्य मामलों को लेकर कराई रिपोर्ट दर्ज।
कप्तान सिंह दुबारा सीएमएचओ का चार्ज लेने पर हुआ विवाद जयपुर तक पहुंचा दोनो का विवाद स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी है भरतपुर से विधायक। मंत्री के क्षेत्र में सीएमएचओ पद बना राजनीति व पद लोलुपता का।