Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भरतपुर। भरतपुर शहर में जल भराव की समस्या से लोगो को भारी परेशानियो का
सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते आये दिन लोगो के मकान गिर रहे है लेकिन
जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नही की जा रही है।
जलभराव को लेकर ही आज सुबह 8 बजे थाना मथुरा गेट इलाके के शास्त्री नगर
निवासी रिटायर्ड फौजी गोविंदसिंह का मकान भरभरा कर गिर पड़ा। जिसके कारण
करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
अचानक मकान गिरने की सूचना पर आसपास लोग और पुलिस मौके पर पहुची गनीमत रही कि कोई जनहानि नही हुईं। कॉलोनी
वासियो ने बताया कि करीव 20 साल पहले एक प्राइबेट ठेकेदार ने गड्ढे में
कॉलोनी में प्लाट बनाकर बेच दिए थे और कॉलोनी में सुभिधाय देने का वादा
किया था। लेकिन कॉलोनी में भरे हुए जल भराव से आज तक निजात नही मिली
है।इससे कुछ दिन पहले भी एक मकान जल भराव के कारण गिर गया था। और
ज्यादातर मकानों में दरार आ गयी है। जो कभी भी गिर सकते है। डर के साये
में जीने को मजबूर है हम। कॉलोनी के लोगों ने इस जल भराव की समस्या को
लेकर कई बार जिला प्रशासन को शिकायत भी की है। लेकिन अभी तक कोई उचित
कार्यवाही नही की गई है इस जल भराव की समस्या को लेकर कॉलोनी वासियो में
रोष व्याप्त है।