यूक्रेन से लौटे भरतपुर के लाड़ले, कलक्टर ने मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भरतपुर/राजेन्द्र शर्मा जती। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने भरतपुर जिले के यूक्रेन से वापस लौटे विद्यार्थियों का माला पहनाकर शुभकामना व्यक्त करते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।


जिला कलक्टर रंजन ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में यूके्रन-रूस युद्ध के कारण यूके्रन में अध्ययनरत मेडिकल के विद्यार्थियों के सकुशल वापस घर लौटने पर उनको शुभकामना देेते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी राज्य के बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर पूर्ण प्रयास कर रही है कि समस्त विद्यार्थियों को सकुशल यूक्रेन से निकालकर उनके घर तक पहुंचाया जाये।

The beloved of Bharatpur returned from Ukraine, the collector met and greeted them

इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अपने विशेष अधिकारी मुंबई दिल्ली सहित अन्य एयरपोर्ट पर तैनात किये हैं जो बच्चों को निःशुल्क भोजन, ठहरने के साथ ही घर तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यूके्रन में जो उनके साथी लौटने से शेष हैं उनके बारे में जानकारी दें जिससे राज्य सरकार के माध्यम से उनका डाटा तैयार कर केन्द्र सरकार को भिजवाया जा सके।

उन्होंने छात्रों के अनुभव शेयर करते हुए कहा कि दुर्गम परिस्थिति होते हुए भी उन्होंने धैर्य एवं साहस न खोते हुए संयम रखकर परिस्थितियों का सामना किया तथा छात्राओं एवं जूनियरों को प्राथमिकता देते हुए पहले निकालने का जो काम किया वह कबिले तारीफ है।

 

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम