स्वच्छ पर्यावरण एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए वृक्षारोपण आवश्यक: जिला कलक्टर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती । जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि वृक्षों का मानव जीवन के विकास में बहुत बड़ा महत्व है।
जिला कलक्टर ने शुक्रवार को स्थानीय महारानी श्री जया काॅलेज खेल मैदान में नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्षारोपण के पश्चात कहा कि वृक्षों से हमें जीवन पर्यन्त जीवनरक्षक आॅक्सीजन, स्वच्छ पर्यावरण के साथ फल, फूल इत्यादि प्राप्त होती हैं। हमें भी इनके संरक्षण के लिए पूरा प्रयास करना चाहिये।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिये जिससे आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा के साथ ही स्वास्थ्यवर्धक माहौल मिल सके। उन्होंने आगामी मानसून को मद्देनजर रखते हुए समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, कार्यालयों, निजी प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाईयों, पार्कों, सार्वजनिक स्थलों एवं चारागाह भूमि को हरा-भरा बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद सतीश सोगरवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर डाॅ. राजेश गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्कर राज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल, यूआईटी सचिव उम्मेदी लाल मीणा, शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक रिपुसूदन सिंह, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सम्भाग विशाल चैधरी, नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता विनोद चैहान सहित बडी संख्या में अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम