
Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने नगर निगम द्वारा नई मण्डी परिसर में 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित आधुनिक सुलभ काॅम्पलेक्स का लोकार्पण किया जिसका फीता काटकर शुभारम्भ पल्लेदार यूनियन के अध्यक्ष भरत सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार भी उपस्थित थे।
शुभारम्भ समारोह में डाॅ. गर्ग ने कहा कि सुलभ काॅम्पलेक्स के निर्माण के बाद कृषकों , पल्लेदारों एवं अन्य लोगों के लिये बेहतर सुविधाऐं प्राप्त होना प्रारम्भ हो जायेंगी ।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रकाश , पूर्व अध्यक्ष दामोदर लाल गर्ग , नगर निगम आयुक्त राजेश गोयल , अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर केके गोयल आदि उपस्थित थे।