Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती । भरतपुर पुलिस थाना मथुरा गेट (Bharatpur Police Station Mathura Gate) क्षेत्र में स्थित सुजान गंगा नहर (Sujan Ganga Neher) में आज एक 22 वर्षीय युवती ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली करीब 1 घंटे की मशक्कत करने के बाद गोताखोरों की मदद से जब शव नहीं निकलवाया गया तब आपदा प्रबंधन की टीम (disaster management team) को बुलाया गया।
इस दौरान काफी लोगो की भीड़ भी जमा हो गई। 22 वर्षीय मृतक लड़की के शव को बाहर निकाला गया है।
फिलहाल लड़की की पहचान नहीं हो पाई है और मृतका युवती के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।