अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर कनिष्ठ अभियन्ता के निलम्बन को रदद करने की मांग की

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur News / राजेंद्र शर्मा जाती ।भरतपुर में शुक्रवार को सभी विभागों के अभियन्ताओं ने जयपुर डिस्कॉम इंजीनियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बंसल के नेतृत्व में
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर कनिष्ठ अभियन्ता के निलम्बन को रदद करने की मांग की।

जयपुर डिस्कॉम इंजीनियर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार बंसल ने बताया कि भरतपुर जिला कलेक्टर द्वारा पहाड़ी के कनिष्ठ अभियंता आनंद तिवारी को वीसी में उपस्थित ना होने पर बिना विभाग को सूचित किए और ना ही किसी
पूछताछ किए सीधे निलंबित कर दिया और फिर बाद में अपने नियम विरुद्ध निलंबन के अनुमोदन के लिए डिस्कॉम अध्यक्ष को पत्र लिखा। जबकि कनिष्ठ अभियंता 17 अक्टूबर को हुई भारी बारिश बारिश में 33 केवी घाटमीका लाइन के फॉल्ट हो जाने के कारण विद्युत सप्लाई से बाधित करीब 60 गांव की विद्युत सप्लाई चालू करवाने के लिए रात्रि तक कार्य करता रहा व 18 अक्टूबर को भी
े सुबह से ही लाइन पर कार्य करवाने में लगा हुआ था। जिला कलेक्टर द्वारा बिना किसी विभागीय इंक्वायरी व विभाग को सूचना दिए बिना ही सीधे कनिष्ठ अभियंता को निलंबित कर अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया।

जिससे सभी विभागांे के अभियन्ताओं में आक्रोश है। जिसे लेकर सभी विभागों के कनिष्ठ अभियंताओं ने सहायक अभियंता अधिशासी अभियंता इंजीनियर फोरम भरतपुर के
माध्यम से अधीक्षण अभियंता जयपुर डिस्कॉम भरतपुर संभागीय मुख्य अभियंता
जयपुर डिस्कॉम भरतपुर व संभागीय आयुक्त भरतपुर से इस निलंबन को तत्काल
रद्द करने व आगे भविष्य में अभियंताओं के खिलाफ प्रशासन की इस तरह
कार्रवाई ना होने के लिए मिले व ज्ञापन दिया।

उन्होने कहा कि सोमवार तक इस निलंबन को आदेश को वापस लिया जाए अन्यथा मजबूरी में अभियंताओं को कड़े निर्णय लेने पड़ेंगे व वर्तमान में चल रहे प्रशासन गांव शहरों के संग अभियान का बहिष्कार करना पड़ेगा।

इस मौके पर इंजीनियर सुनील कुमार बंसल, अभय कुंतल मनोज पाराशर केशव देव पांडे विवेक शर्मा मयूरध्वज शर्मा अभिषेक शर्मा मनीष पाराशर रोहित सिंह मनीष गुप्ता राधेश्याम गुर्जर विकास शर्मा अंकित बालोदा सत्यपाल सिंह गायत्री यादव ऊपीका सारस्वत राघवेंद्र सिंह रिंकू अग्रवाल पंकज कुमार निर्भय सिंह ओम निवास लवनीश सिंह आनंद तिवारी सहित करीब 40 अलग-अलग विभागों की अभियंता उपस्थित हुए।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम