पॉवर लिफ्टिंग में छात्र प्रिंस ने भरतपुर का नाम रोशन किया

भरतपुर / राजेंद्र शर्मा जती। बाबा सुग्रीव विद्यापीठ के 12वीं कला वर्ग के छात्र प्रिंस पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव महँगाया ने पॉवर लिफ्टिंग के क्षेत्र में भरतपुर का नाम रोशन कर दिया है ।  प्रिंस ने भीलवाड़ा में 24 से 29 जुलाई को आयोजित राजस्थान स्टेट सब जूनियर क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर किया है।

प्रिंस ने 442 किलोग्राम भार पावर लिफ्टिंग के 3 स्टेप में उठाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर रवि शर्मा एवं प्रिंसिपल रंजना तिवारी ने प्रिंस को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि बाबा सुग्रीव विद्यापीठ में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी की अन्य रुचियां व सपनों को साकार करने का कार्य भी किया जाता है प्रिंस ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता एवं गुरुजनों को दिया।