Bharatpur news/ राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर के रूपबास थाना अंतर्गत महल पुर काछी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महल पुर में हंगामा खड़ा हो गया।
जब ग्रामीण विद्यालय पर इकट्ठा हो गए और जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया यहां तक कि विद्यालय के आने वाले टीचरों को भी विद्यालय के अंदर नहीं घुसने दिया।
जानकारी के मुताबिक गत शनिवार को विद्यालय के एक छात्र (Student) ने विद्यालय की ही एक छात्रा पर अभद्र टिप्पणी कर डाली जिस पर छात्रा ने अपने घर पर यह बात बता दी और आज विद्यालय खुलते ही दर्जनों ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और हंगामा कर दिया।
हंगामा होते देख विद्यालय के प्रिंसिपल ने एसडीएम सहित पुलिस अधिकारियों को सूचना दी इसके बाद मौके पर एसडीएम राजीव शर्मा पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि इस लड़के को सजा जरूर मिलनी चाहिए इस पर प्रिंसिपल ने उक्त आरोपी छात्र को 10 दिन के लिए रस्टिकेट कर दिया इसके बाद ग्रामीण माने।