स्टेट बैंक के 66वें स्थापना दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय ने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का किया सम्मान

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur News/राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर में गुरूवार को स्टेट बैंक के 66वें स्थापना दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय ने डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का किया सम्मान एवं इस मौके पर व्यापारियों को चालू खातों की विशेषीकृत सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए ‘चालू खाता- ग्राहक सेवा पॉइंट’ का भारतीय स्टेट बैंक की नई मंडी शाखा में उद्घाटन किया गया।

भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय भरतपुर द्वारा भारतीय
स्टेट बैंक के 66वें स्थापना दिवस को कोविड़ महामारी में हमारे डॉक्टर्स
और पैरामेडिकल स्टाफ के सम्मान में समर्पित किया गया। आज स्टेट बैंक के
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्टेट बैंक द्वारा विविध कार्यक्रमों का
आयोजन किया गया।

क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय और भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं के सभी स्टाफ कर्मियों ने भारतीय स्टेट बैंक को प्रत्येक व्यक्ति का ‘एक मात्र विकल्प’ बनाने के लिए अपनी प्रतिबध्यता की प्रतिज्ञा ली।

कर्मचारियों ने ग्राहकों के साथ अपने सहयोग और मधुर संबंधो के साथ
बैंकिंग सेवाओं को उपलबद्ध कराये जाने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका का
निर्वहन किए जाने का संकल्प लिया। भारतीय स्टेट बैंक की नई मंडी शाखा में
व्यापारियों को चालू खातों और विविध एसएमई ऋण योजनाओं के संबंध में सहयोग और विशेषीकृत सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए ‘चालू खाता- ग्राहक सेवा पॉइंट’ का उद्घाटन बैंक के सहायक महाप्रबन्धक बी एस मीना फीता काट कर किया।

 

स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उपलक्ष्य में बी एस
मीना सहायक महाप्रबंधक ने कार्यालय में मानव मंगल सेवा संस्थान के डा.
हरीश कुमार, स्वास्थ्य मन्दिर के संचालक डा. वीरेन्द्र अग्रवाल का
चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह एवं
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

 

डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में ही डॉ. कप्तान सिंह, डॉ. अमर सिंह, डॉ. गुरदीप सिंह, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. अनिल गोयल, डॉ. संगीता अग्रवाल, डॉ.अशोक सिंह, डॉ. अमर सिंह, डॉ. राकेश सोलंकी, डॉ. सुनील सिनसिवार, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. रोहित भारतीय का भी चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए हार्दिक आभार एवं अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में रोहित शुक्ला मुख्य प्रबंधक, सिकंदरे आजम मुख्य प्रबंधक, श्रीमती सिंधु शर्मा मुख्य प्रबंधक नई मंडी शाखा, शैलेश कुमार पाण्डेय, गोपाल सिंह, उप प्रबंधक मनोज प्रकाश एवं गणमान्य ग्राहक आदि उपस्थित रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.