सरकारी अस्पताल में नर्स के साथ बाबू ने की जबरन अवैध संबंध बनाने की कोशिश

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur । भरतपुर में कस्वा बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर तैनात एक महिला स्टाफ नर्स के साथ शराब के नशे में धुत एक बाबू द्वारा अश्लील हरकतें करने व अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने के सनसनीखेज मामले में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने जब नही लिया कोई एक्शन तो स्टाफ नर्स को थाने पहुचकर दर्ज करानी पड़ी है रिपोर्ट।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला नर्स ने सीएचसी प्रभारी को बाबू के खिलाफ उसकी हरकत को लेकर लिखित शिकायत भी दी। इस पर सीएचसी प्रभारी ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की लेकिन घटना के 8 दिन गुजर जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को स्टाफ नर्स थाने पहुंची और बाबू के खिलाफ केस दर्ज कराया।

पीड़ित महिला नर्स ने बताया कि 22 मार्च को उसकी जच्चाघर में नाइट ड्यूटी थी। रात को बाबू अनिल कुमार शराब के नशे की हालत में लाल दरवाजा निवासी एक लड़के को साथ लेकर जच्चा घर पहुंचा और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया।

रिपोर्ट में स्टाफ नर्स ने आरोप लगाया है कि बाबू अनिल कुमार ने उसे अकेले में बुलाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं गई। स्टाफ नर्स ने रिपोर्ट में बताया कि रात को बाबू ने एक पत्र भी लिखा- जिस पर ड्यूटी पर तैनात सभी स्टाफ कर्मियों के हस्ताक्षर कराए और कहने लगा कि मैं साहब को तुम्हारे पक्ष में रिपोर्ट भेज रहा हूं।

मुझे खुश कर देना, फिलहाल तो मुझे दो पप्पी दे दो। पीड़ित नर्स ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और अस्पताल परिसर में स्थित क्वार्टर में अकेली रहती है। नर्स का आरोप है कि इसके पहले भी आरोपी अनिल बाबू ने उसे कई बार फोन कर अकेले में क्वार्टर पर बुलाने की जिद की।

नर्स ने बताया कि उसके पास बाबू की सभी करतूतों की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। पीड़ित नर्स ने बताया कि शिकायत के बाद से ही स्टाफ द्वारा उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है।

सीएचसी प्रभारी डॉ जोगेंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि घटना के अगले दिन ही स्टाफ नर्स ने उनसे लिखित शिकायत की थी जिस पर उन्होंने उसी दिन जांच कमेटी गठित कर दी थी। कमेटी की जांच रिपोर्ट को अग्रिम कार्रवाई के लिए सीएमएचओ को भिजवाया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम