सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाया जाना करें सुनिश्चित- हिमांशु गुप्ता

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/ राजेन्द्र शर्मा जती। उपखण्ड कार्यालय कुम्हेर में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली जिसमें कोरोना गाइड लाइन सहित सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की पालना करवाया जाने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि दूसरे राज्य या जिलों से आने वाले लोगो की जानकारी बीएलओ द्वारा देने के साथ ही क्षेत्र में सेम्पलिंग करने के साथ ही कोरोना पोजेटिव आने वाले लोगो को समुचित इलाज उपलब्ध कराने एवं कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये है।

 

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए आमजन को भी विभिन्न माध्यमों से जाग्रत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिये राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए जन अनुशासन पखवाड़े के तहत बनाई गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें जिससे कि आमजन इस महामारी के संक्रमण से बच सके।

 

इस दौरान एसडीएम वर्षा मीणा, विकास अधिकारी अरविंद फ़ौजदार, राकेश शर्मा, बीसीएमओ डॉ कल्पना फ़ौजदार, तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम, एस आई गौरव, सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी, कन्हैया लाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी ,कर्मचारी मौजूद थे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.