सर्च ऑपरेशन के दौरान भरतपुर के शहीद जवान को अंतिम विदाई

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती । मातृभूमि की रक्षा करते अपने प्राणों की आहूति देने वाले सेवर पंचायत समिति के ग्राम हथैनी निवासी 3-राजपूताना रायफल्स के हवलदार राकेश कुमार का पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार उसके पैतृक गॉव हथैनी में हुआ जहॉ राज्य सरकार की ओर से भरतपुर विधायक एवं तकनीकी व संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को अंतिम विदाई दी। अंतिम विदाई के अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीण ’’जब तक सूरज चॉद रहेगा, तब तक राकेश तेरा नाम रहेगा’’ जैसे नारों के जयकारों का उद्वघोष कर रहे थे।

अंतिम विदाई के समय जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार ने भी पुष्पचक्र अर्पित किये। सेना एवं पुलिस की टुकडी ने तीन-तीन राउण्ड हवाई फायर कर शहीद को सलामी दी। इससे पूर्व शहीद राकेश कुमार का पार्थिव देह सेना के विशेष वाहन द्वारा हथैनी गॉव लाया गया जहॉ एक ट्रेक्टर में बनाये गये रथ में शहीद को अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाया गया । इस रथ के साथ हथैनी एवं आसपास के गॉवों के हजारों की संख्या में लोग चल रहे थे।

 

पार्थिव देह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लिपटा हुआ था जिसे आम लोगों के दर्शन के लिये रखा जिसे देखकर अंतिम संस्कार में शामिल होने आये लोगों की ऑखें नम हो गई। शहीद की पार्थिव देह को चिता पर रखा गया जहॉ उसके बडे पुत्र तश्यम ने मुखाग्नि दी इस दौरान भी लोग शहीद के लिये गगनभेदी नारे लगा रहे थे। अंतिम संस्कार के अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस ब प्रशासनिक अधिकारियों ब जनप्रतिनिधियों ने पुष्पांजली अर्पित की।

ज्ञातव्य रहे कि सेना के जवान राकेश कुमार 26 अगस्त को श्रीनगर के वुजूर में देशरक्षा के दौरान शहीद हुये थे जिनकी पार्थिव देह को नई दिल्ली होते हुये पैतृक गॉव हथैनी लाया गया । शहीद अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री तथा भरापूरा परिवार छोड गया। वह गत 17 अगस्त को ही छुट्टी बिताकर श्रीनगर ड्यूटी पर गया था।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.