सूरज की पहली किरण के साथ पुलिस चौकी पर सुबह का नाश्ता करने आता है राष्ट्रीय पक्षी मोर

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read
राष्ट्रीय पक्षी मोर को नाश्ता कर आते पुलिसकर्मी।

Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर जिले के कामां  लोगों को अक्सर यह कहते हुए सभी लोगों ने सुना है कि इंसान किसी न किसी चीज का शौकीन होता है लेकिन किसी ने यह नहीं सुना होगा की बेजुबान पक्षी भी किसी चीज के शौकीन होते हैं लेकिन हम बात कर रहे हैं एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की जो की नमकीन खाने का शौकीन है और वह प्रतिदिन सूरज की पहली किरण के साथ पुलिस कर्मियों के पास पहुंचता है और वहां जाकर नमकीन खाता है यह नजारा है कामां क्षेत्र की घाटा सीमा पर स्थित पुलिस चौकी धमारी मोड़ जिसके चारों तरफ जंगल व् पहाड़ियां स्थित है जो मेवात में बढ़ते अपराध व् अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए स्थापित की गयी है।

लेकिन बहुत दिनों से एक राष्ट्रीय पक्षी मोर जो नमकीन खाने का शौक़ीन है। वह सुबह सूर्य की पहली किरण होते ही पुलिस चौकी पर नास्ता के लिए आता है और ब्रेकफास्ट में भी मोर को सिर्फ नमकीन पसंद है। इसलिए पुलिस कर्मियों को मोर के सुबह के नास्ता के लिए नमकीन का इंतजाम रखना पड़ता है |

कामां इलाके के घाटा गांव के पास स्थित धमारी मोड़ पुलिस चौकी का है जहाँ मोर काफी दिनों से पुलिस चौकी पर सुबह होते है रोजाना आ जाता है जहाँ पुलिस कर्मियों को उसके नाश्ता के लिए नमकीन का इंतजाम रखना पड़ता है | हालाँकि पुलिस वाले चौकी पर मोर के लिए नमकीन का इंतजाम रखते है और कई बार ऐसा भी हुआ है जब मोर नास्ता के लिए आ गया था पर चौकी पर नमकीन ख़त्म हो गयी थी।

जिस पर पुलिस कर्मी तुरंत बाइक लेकर जाते है और किसी भी दुकान से नमकीन लेकर आते है और मोर भी नमकीन के लिए इन्तजार करता है फिर पुलिसकर्मी को राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने हाथों से नमकीन खिलाते हैं और वह नमकीन खा कर फिर पहाड़ों की ओर अपना रुख कर लेता है|

धमारी मोड़ चौकी इंचार्ज रमेश चंद के मुताविक काफी समय पहले से ही जंगल से एक मोर चौकी पर आ जाता था और उस समय उसको खाने के लिए कई चीज फेंक देते थे जिनमे नमकीन भी थी लेकिन उसको उन सभी में सिर्फ नमकीन ही पसंद आयी और अब आलम यह है की वह सुबह की पहली किरण निकलते ही पुलिस चौकी पर आ जाता है वह भी सिर्फ नमकीन खाने के लिए इसलिए हमको उसके लिए नमकीन का इंतजाम रखना पड़ता है |

अब तो राष्ट्र पक्षी मोर सभी पुलिसकर्मियों के साथ हिल मिल गया है और वह प्रतिदिन जब तक नमकीन नहीं खा लेता तब तक पुलिसकर्मियों के पास ही बैठा रहता है और नमकीन खाने के बाद पहाड़ों की ओर निकल जाता है।

कैसे पता चला मोर को नमकीन पसंद है…
पुलिस कर्मी द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए प्रतिदिन चौकी के आसपास दाना डाला जाता था लेकिन एक दिन पुलिसकर्मियों ने देखा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर दाना नहीं खाकर सिर्फ नमकीन खा रहा है जिसके बाद अगले दिन पुलिसकर्मियों ने सिर्फ दाना ही डाला नमकीन नहीं डाली तो यह राष्ट्र पक्षी मोर दाना नहीं खा रहा था ।

जिसके बाद एक पुलिसकर्मी ने बाइक से जा कर राष्ट्रीय पक्षी मोर के लिए नमकीन लाकर डाली तो वह नमकीन खाने लग गया। तब से लगातार पुलिसकर्मी राष्ट्रीय पक्षी मोर के लिए प्रतिदिन सूरज की पहली किरण के साथ नमकीन लाते हैं और फिर डालते हैं ।

जिससे पुलिसकर्मी को अंदाजा लग गया कि यह राष्ट्रीय पक्षी मोर नमकीन खाने का शौक है तब से वह  राष्ट्रीय मोर के लिए अलग से नमकीन लाकर रखते हैं।और अब तो राष्ट्रीय पक्षी मोर पुलिसकर्मियों के साथ घुलमिल गया है वह उनके हाथ से ही नमकीन खा कर जाता है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम