सम्भागीय आयुक्त ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता समारोह में दिलायी शपथ

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती। 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भरतपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल थे जबकि अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नथमल डिडेल ने की। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) के के गोयल एवं उपखण्ड अधिकारी भरतपुर दामोदर सिंह थे।

इस अवसर पर एसएसआर 2021 में उत्कृष्ट कार्य करने के उपलक्ष्य में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) भुसावर मुनिदेव यादव को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं अतिथियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 6 पर्यवेक्षकों, निर्वाचन विभाग के 5 कार्मिकों, 21 बीएलओ को एवं स्वीप प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 7 छात्रओं को योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किये गये तथा 11 नव मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त बेरवाल ने बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है तथा इसकी लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया पूरे विश्व के लिए अहम स्थान रखती है एवं सभी उपस्थित जनों को मतदाता शपथ दिलायी गयी।

जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल ने जिले में संचालित स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता को मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाना चाहिये एवं सभी को बिना भय एवं लालच के अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिये। सभी आगंतुकों का आभार रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) दामोदर सिंह ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर भरतपुर के तहसीलदार अशोक मित्तल, स्वीप सह नोडल अधिकारी ओमप्रकाश खूंटेला, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सेवर रामवीर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि अशोक धाकरे द्वारा किया गया।

इससे पूर्व प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मतदाता शपथ समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी नथमल डिडेल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त प्रभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण के लिए निर्वाचन प्रक्रिया में आम मतदाता का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इसके लिए हमें भाषा, जाति, धर्म, लिंग सभी भेदभावों से दूर रहकर निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से निर्भीक होकर मताधिकार का उपयोग करना चाहियेे। उन्होंने इस अवसर पर 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नव मतदाताओं को शुभकामनाएं भी दी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम