शास्त्री पार्क में पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur /राजेन्द्र शर्मा जती। जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों एवं कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों ने शनिवार को विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कहा कि कोरोना में जान गंवाने वालों की याद में एक-एक पौधा लगाया जाये एवं नगर निगम द्वारा 500 पौधे लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आॅक्सीजन की कमी ने पर्यावरण सरंक्षण को गंभीरता से लेकर वृक्षारोपण करने का संदेश दिया है।

जिला कलक्टर ने आमजन से अपील की है कि वे अपने परिवार, परिजन एवं समाज के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें जिससे कि संभावित कोरोना की तीसरी लहर से बचाव हो सके।

उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से हम सभी को सावधान रखना चाहिए एवं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क की अनिवार्यता को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने कहा कि कोरोना काल में हमने कहीं न कहीं अपने परिवारजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि कोरोना परिस्थितियों ने हमें पर्यावरण के साथ समन्वय एवं पर्यावरण के महत्व को समझाया है।

उन्होंने कहा कि हमें वृक्षोें को बचाने के लिए अपनी जान तक दांव पर लगा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें वापिस प्रकृति की ओर जाना पडेगा, प्रकृति से तालमेल, सांमजस्य, पारिस्थितिकी तंत्र में हमें प्रत्येक जीव की महत्ता को समझना पडेगा एवं जीवों की महत्ता को समझने के लिए सबसे पहले वृक्षों को बचाना एवं वृक्षारोपण करना होगा।

इस अवसर पर कोरोना से मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के गोयल, वन विभाग के डीसीएफ अभिमन्यु सहारण एवं डीसीएफ डब्ल्यूएल मोहित गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, नगर निगम आयुक्त डाॅ राजेश गोयल, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ रजत श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ कप्तान सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिज्ञासा साहनी, अन्य विभागो के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक माजूद रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम