सेक्सचेट के जरिए 28 लाख की ठगी के आरोप में ईमित्र संचालक गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

भरतपुर/ कैथवाडा थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए सेक्स चैट के मार्फत ब्लैकमेल कर 28 लाख रुपए ठगने के मामले में एक ईमित्र संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार युवक को हैदराबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया है ।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि हैदराबाद तेलंगाना के मयूर नगर निवासी रतन कुमार पुत्र मुरलीधरन (52 ) की फेसबुक के जरिए संजना कुमारी नाम की लड़की से दोस्ती हुई और फिर व्हाट्सएप पर बातचीत का दौर शुरू हुआ और उसके बाद युवती ने व्हाट्सएप के जरिए सेक्सचेट करके उसे जाल में फंसा लिया और उससे 27.60 लाख रुपए भरतपुर जिले के थाना केथवाडा अंतर्गत धर्मशाला निवासी ई मित्र संचालक युसूफ पुत्र आमीन मैव के जरिए ठगे ।

इस संबंध में ठगी के शिकार पीड़ित ने हैदराबाद थाने में साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था जिस पर कार्रवाई करते हुए छानबीन और जांच-पड़ताल के बाद थाना अधिकारी कैथवाडा रामनिवास मीणा में ई मित्र संचालक यूसुफ पुत्र आमीन मैव को गिरफ्तार कर हैदराबाद से आए सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीनिवास को सुपुर्द कर दिया ।

एसपी ने बताया कि सेक्स चैट में फंसा कर ठगी गई राशि का कई बैंक खातों में लेनदेन हुआ जिसमें से 1500000 रुपए की राशि गिरफ्तार आरोपी अमित संचालक ने अपने मित्र के माध्यम से निकाली थी । ईमित्र संचालक यूसुफ का और युवती संजना का आपस में क्या रिश्ता था ? क्या उनका गिरोह है ? जो ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं ? आदि कई ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम