सांसद ने कोविड वार्ड का किया निरीक्षण,ड्यूटी पर नही मिला चिकित्सक

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur /राजेंद्र शर्मा जती ।  नगर कस्बे में आज सांसद रंजीता कोली नगर के जगपत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल खंडेलवाल ,भाजपा कार्यकर्त राहुल शर्मा ने सीएससी पर बने कोविड 19 वार्ड व मिनी ट्रॉमा वार्ड का किया निरीक्षण,जिसके दौरान कोविड 19 वार्ड में ड्यूटी पर चिकित्सक मोजूद नही मिला ।

आनन-फानन में सांसद के पहुँचने की सूचना को लेकर डो जगदीश यादव ,मनजीत नरुका,डॉ राकेश खत्री व सीएससी प्रभारी अमरसिंह मोरोडिया मोके पर पहुंच ,जो अपने सरकारी क्वाटर से आये थे ,सांसद ने सीएचसी प्रभारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड पर ड्यूटी पर डॉ सीपी मुद्गल थे लेकिन कुछ कार्य से बहार गए थे.

उसकी जानकारी वो डॉ मनजीत नरुका को बता कर गए थे ,उंसके बाद सांसद ने सीएमएचओ डॉ कप्तान सिंह से मोके पर बात की ओर कोविड 19 वार्ड में लापरवाही बरत रहे चिकित्सको पर कार्यवाही करने के बात कही,उन्होंने बताया कि अस्पताल में ओर सभी व्यवस्थाए सही पाई गई ,सांसद ने चिकित्सको से बातचीत करने पर बताया कि इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप ज्यादा खतरनाक है ,

फ्रंट लाईन पर चिकित्सक न नर्सिग स्टाफ की मौजूदगी सबसे पहले की प्राथमिकता है ,ओर मरीजो की 24 घण्टे ध्यान देना पहली जिम्मेदारी है ,लेकिन कोविड 19 वार्ड में चिकित्सक मोके पर मौजुद नही मिला ये साफ साफ लापरवाही दिख रही है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.