संभागीय आयुक्त ने मानौता कलां पीएचसी का किया निरीक्षण

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती । संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने सोमवार को तहसील नगर के
मानौता कलां आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया।

IMG 20210308 WA0033

संभागीय आयुक्त बेरवाल ने निरीक्षण के दौरान पीएचसी के ओपीडी विभाग, उपस्थित रजिस्टर, दवाइयों के स्टॉक एवं उपलब्धता की जांच की, साथ ही पीएचसी की टेस्टिंग फैसिलिटी का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने साफ सफाई का अभाव दिखने पर पीएचसी में सफाई व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता एवं स्टॉक को कंप्यूटर पर रेगुलर अपडेट करने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिये कि टेस्टिंग मशीनों को ठीक करा काम में लें जिससे आमजन को टेस्टिंग की सुविधा निकट ही उपलब्ध रहे।

आयुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन में पिछले 4-5 दिन से सुधार हो गया है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित करें जिससे कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगो मे कोई भी भ्रांति ना रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम