संभागीय आयुक्त ने किया अस्पताल का दौरा

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

 

Bharatpur news / राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर में संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल ने मंगलवार को जिला आरबीएम अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया।

इस दौरान संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल ने आमजन को और बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए पीएमओ नवदीप सैनी को निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल ने अभी हाल ही में भरतपुर के संभागीय आयुक्त के पद का कार्यभार संभाला है। संभागीय आयुक्त ने भरतपुर में बढ रहे कोरोना संक्रमण के बीच मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के
निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल का दौरा किया।

इस मौके पर पीएमओ नवदीप सैनी ने संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल को अस्पताल के विभिन्न वार्डों व
विभिन्न विभागों का निरीक्षण कराया। संभागीय आयुक्त ने इस दौरान कुछ मरीजों एव उनके परिजनों से अस्पताल में मिल रही चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में जाना।

संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल के द्वारा जिला आरबीएम
अस्तपाल के विभिन्न वार्डों के साथ साथ अस्पताल की लैब एवं नवनिर्मित आईसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर पीएमओ नवदीप सैनी ने संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल को बताया कि जल्द ही जिला आरबीएम अस्पताल में केन्सर संबंधित सर्जरी एवं लेप्रोस्कोपी सर्जरी की शुरूआत कर दी जायेंगी।

जिसकी तैयारियां अपने अंतिम दौर है। उन्होने बताया कि जिला आरबीएम अस्पताल में कुछ मैन पाॅवर की कमियां है जिन्है दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर संभागीय आयुक्त पी.सी. बेरवाल ने कहा कि पिछले 4 महीनों से लोग कोरोना महामारी के चलते परेशानी का सामना कर रहै हैं प्रशासन के द्वारा भी इसकी रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम