RTO की चैकिंग के दौरान ट्रक ड्राइवर की मौत

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
प्रतीकात्मक चित्र

Bharatpur News। आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 21 पर सोमवार को आरटीओ की चैकिंग के दौरान एक ट्रक पलटने से चालक की मौत हो गई। आरटीओ ने एक ट्रक को रोकने की कोशिश की तो वह वहां से निकल गया।

इस पर आरटीओ कर्मचारियों ने उसका पीछा किया। ओवरटेक के दौरान जैसे ही आरटीओ की गाड़ी ट्रक के आगे आकर रोकी तो ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 21 पर एक आरटीओ की गाड़ी ट्रकों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ही कंपनी के दो ट्रक जयपुर की तरफ से आ रहे थे और आगरा की ओर जा रहे थे।

आरटीओ के कर्मचारियों ने एक ट्रक को रोका और , लेकिन इतने में दूसरा ट्रक ड्राइवर वहां से बिना रुके निकल गया।

तभी आरटीओ के कर्मचारी ट्रक ड्राइवर का पीछा करने लगे और बांसी और महुआ के बीच चलते ट्रक को आरटीओ की गाड़ी ने ओवरटेक किया, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे जा पलटा।

इतने में आरटीओ के कर्मचारी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गए। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश उर्फ वासुदेव निवासी ग्राम कुर्रई आगरा के रूप में हुई है।

इस दौरान इसी ट्रक ड्राइवर का साथी डेविड कटियार उनके पीछे चल रहा था। इस हादसे के बाद नेशनल हाइवे जाम हो गया। काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया तब जाकर रोड का जाम खुल सका।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम