रोगियों के उपचार में नही बरतें लापरवाही – जोगिन्दर अवाना

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur /राजेन्द्र शर्मा जती। नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने संयुक्त रूप से बुधवार को थाना परिसर स्थित नवनिर्मित स्वागत कक्ष का लोकार्पण एवं सीएचसी पर ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भूमि पूजन किया।

विधायक अवाना ने नदबई सीएचसी परिसर में 75 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के प्लांट का भूमि पूजन करते हुए आमजन से अपील की कि वे कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं श्रृंखला को तोडने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क की अनिवार्यता का पालना करें।

उन्होंने कहा कि सीएचसी पर बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक उपकरणों सहित दवाओं की पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चितता बनाये रखी जायेगी।

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने समारोह दौरान मौजूद लोगों को कोरोना गाइड लाइन की पालना करने एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने संदेश देते हुए चिकित्साकर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने लोगों को जागरुक होने एवं मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए गाइड लाइन की पालना करने का संदेश दिया।

इससे पहले विधायक अवाना, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर में नगर पालिका प्रशासन की ओर से निर्मित स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया। इसके बाद विधायक ने क्षेत्र में अपराध की रोकथाम को लेकर चर्चा करते हुए पुलिस अधिकारियों को अपराध के ग्राफ में कमी लाने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, ग्रामीण सीओ हरीराम मीणा, सीएमएचओ डॉं कप्तान सिंह, नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, एसडीएम हेमराज गुर्जर, तहसीलदार धर्मसिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.