
Bharatpur News /राजेंद्र शर्मा जती। राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ द्वारा मंगलवार को तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग से मुलाकात की और संगठन की महिला पदाधिकारियों ने डॉ. गर्ग की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु की कामना की।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने डॉ. सुभाष गर्ग से अग्रह किया कि समायोजित शिक्षाकर्मियों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय अनुसार राज्य सरकार से पुरानी पेंशन लागू कराने और पदोन्नति का लाभ दिलाये।
इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष ओमपाल सिंह, जिला मंत्री श्रीमती कृष्णा कुमारी, मीरा पाराशर, ओमप्रकाश, राकेश मंगल, संजय भारद्वाज, रमेश पोहिया, मोहन सिंह कुन्तल, वीरेन्द्रपाल शर्मा, सुशील शर्मा, नरेश शर्मा, अल्का खण्डूजा, प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे।
.