वैश्यावृति को बंद कराने की मांग को लेकर ,आयुक्त की जनसुनवाई में पहुँचे मोहल्ले के निवासी

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती। वैश्यावृति को बंद कराने की मांग को लेकर  कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले  चांदपोल नमक कटरा निवासी जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई के दौरान पहुचे । जहां संभागीय आयुक्त को अपनी आपबीती सुनाई और  एक महिला पर आरोप लगाते हुए बताया कि गायत्री नामक महिला द्वारा अपने घर में अपनी बहुओं से देह व्यापार कराती है और उकसे घर में लोगो का आना जाना लगा रहता है।

इस प्रवृति से यहां रहने वाले बच्चों व महिलाओं पर दुष्प्रभाव पड रहा है। बच्चें स्कूल जाते है तो इस तरह के कार्याे को देखकर उनकी छवि खराब हो रही है। साथ ही कॉलोनी का वातावरण दूषित हो रहा है। इसकी शिकायत करते है तो आरोपी गायत्री व उसके पुत्र व बहुएं झूठे रैप केस में फसाने की धमकी देती है ।

इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने जाते है तो सभी को असामाजिक लोगो से  पिटवाने की धमकी देती है और अपनी पुलिस और उच्चाधिकारियों से जानपहचान की भी धमकी देती है और कहती कि कोई कुछ नही कर सकता है मेरा।

फरियाद लेकर पहुचे अबरार कुरैशी ने बताया कि इस संबंध में थाना कोतवाली पर प्रकरण को लेकर फरियाद दे चुके है लेकिन अभी तक कार्यवाही नही हुई इसके लिए आज हम सभी संभागीय आयुक्त की जनसुनवाई में पहुचे है ।

एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि वैश्यावृति कराने की सूचना मिली थी जिसपर कार्यवाही करते हुए  इस  मामले में गायत्री देवी बुजुर्ग महिला उम्र 65 साल को 151 के तहत बंद किया गया है। बाद में मजिस्टेªट द्वारा आरोपी को जमानत पर छोड दिया गया।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.