राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मां अन्नपूर्णा प्रसादालय की नींव रखी

Bharatpur News / राजेंद्र शर्मा जती। राज्य में दो दिन के राजकीय शोक के बीच उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने सोमवार को राजस्थान में भरतपुर के अपना घर आश्रम में मां अन्नपूर्णा प्रसादालय की नींव रखने के साथ पौधारोपण किया।

हालांकि उन्होंने राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन के कारण गार्ड ऑफ़ ऑनर देने के लिए मना कर दिया। राज्यपाल मौर्य ने अपना घर आश्रम में मौजूद अनाथ व बीमारियों से ग्रसित प्रभुजनों से मुलाकात कर उनके हालचाल भी जाने। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मां अन्नपूर्णा प्रसादालय की नींव रखने के बाद कहा कि प्रसादालय का काम शुरू कर इसे जल्द ही तैयार किया जाएगा। प्रसादालय की नींव रखते समय उन्होंने कहा कि यह बांके बिहारी की कृपा से पूरा होगा। राज्यपाल की अगुवानी करने के लिये भरतपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई मौजूद रहे।