राज्य सरकार का ध्येय पीडित मानवता की सेवा: जोशी

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

Bharatpur /राजेन्द्र शर्मा जती । मुख्य सचेतक एवं जिला प्रभारी महेश जोशी ने कहा कि
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय से पीड़ित मानवता एवं गरीबों का इस महामारी की अवधि में भरपूर सहयोग करने का प्रयास किया है।

जिला प्रभारी जोशी मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों से कोविड-19 महामारी संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए किये गये प्रयासों की समीक्षा करने के पश्चात् मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से सम्पूर्ण राज्य में
कोविड-19 की दूसरी लहर का बेहतर प्रबंधन के माध्यम से कोविड संक्रमितों का उपचार कर मृत्युदर को न्यूनतम स्तर पर रखा गया तथा कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए राज्य सरकार द्वारा किसी भी स्तर पर आॅक्सीजन की कमी नहीं आने दी साथ ही कोविड-19 संक्रमण के उपचार की व्यवस्थाएंे जिला मुख्यालय के चिकित्सा संस्थानों से लेकर ग्रामीण स्तरी की सीएचसी तक
विकसित की गयीं जिससे लोगों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार उपलब्ध होने के कारण संक्रमितों की रिकवरी दर में भी वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि भरतपुर मुख्यालय पर आरबीएम चिकित्सालय में आॅक्सीजन जनरेशन प्लांटों के
साथ ही समस्त सीएचसी मुख्यालयों पर भी आॅक्सीजन प्लांट लगाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपना पंजीयन अवश्य करायें जिससे उनको स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने चिकित्सकों एवं
पैरामेडिकल स्टाफ सहित कोविड वाॅरियरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन लोगों के सजग प्रयासों से ही कोविड-19 की महामारी पर नियंत्रण पाने में सफल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका को मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य स्तर, जिला स्तर एवं उपखण्ड स्तर पर चिकित्सा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृण किया जा रहा है एवं बच्चों को कोरोना से बचाने की तैयारियों की ओर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने
ब्लैक फंगस महामारी के उपचार के सम्बंध में कहा कि इस महामारी के उपचार के लिए चिकित्सकीय दिशा-निर्देशों के अनुसार ब्लैक फंगस का इलाज सुनिश्चित कर अधिक से अधिक लोगों को इस महामारी से बचाव किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कभी भी यह मंशा नहीं रही है कि आमजन से कोई तथ्य छिपाया जाये, सरकार सदैव ही पारदर्शिता की नीति पर कार्य करती रही है।

इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर केके गोयल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कप्तान
सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जिज्ञासा साहनी, पुलिस उपाधीक्षक सतीश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.