राज्य सरकार द्वारा अनुमत वाहनों को ही सीमा में दिया जायेगा प्रवेश: गुप्ता सीमा की निगरानी के लिए आवश्यकतानुसार बढ़ाया जायेगा पुलिस जाप्ता: विश्नोई

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatpur/राजेन्द्र शर्मा जती भरतपुर। एंकर,. भरतपुर में जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने संयुक्त रूप से जिले के अंतर्राज्यीय सीमा चैकियों का मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण कर आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।


इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने जिले से सटी उत्तरप्रदेश की ऊंचा नगला, बाघई, रारह, पीपला एवं गुनसारा सीमा स्थित चैक पोस्टों का निरीक्षण कर समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने इन चैक पोस्टों पर आवश्यतानुसार पुलिस जाप्ता बढ़ाने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक को दिये जिससे अनावश्यक आवागमन को रोकने के लिए तीन पारियों में निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही होमगार्डों, एनडीआरएफ के जवानों का सहयोग भी लेने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत आवश्यक सेवाओं के परिवहन के लिए अनुमत मालवाहक वाहनों, चिकित्सकीय सेवाओं से सम्बंधित वाहन एम्बुलेंस एवं रोगियों को लाने-ले जाने वाले वाहनों को भी छूट प्रदान करें, अन्य लोगों के अनावश्यक आवागमन पर कड़ाई से रोक लगायें।

जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने कहा कि सीमा चैकियों पर आवश्यकतानुसार पुलिस जाप्ता की डिमांड की आधार पर पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा में कोई भी अनावश्यक एवं अनाधिकृत वाहनों का आवागमन कडाई से रोकने के निर्देश दिये हैं, केवल वे ही वाहन सीमा में प्रवेश करेंगे जो राज्य सरकार की गाइडलाइन में अनुमत हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के सीमावर्ती रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दिता राणा, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर दामोदर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.