भरतपुर,/राजेन्द्र शर्मा जती। पंचायती राज आम चुनाव 2021 के लिये 1 सितम्बर को होने
वाले तृतीय चरण में पंचायत समिति कुम्हेर, नदबई, सेवर एवं उच्चैन में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद हेतु मतदान करवाने के लिये मतदान दल मंगलवार को एमएसजे कॉलेज में अन्तिम प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने मतदान
केन्द्रों के लिये रवाना हुये।
अन्तिम प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती बीना महावर ने मतदान दलों के कार्मिकों से कहा कि वे राज्य निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप दिये गये निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित कर निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रकिया समपन्न करवायें।
उन्होंने कहा कि मतदान से पूर्व मॉक पोल के माध्यम से ईवीएम मशीन की विश्वसनीयता के बारे में उपस्थित लोगों के समक्ष प्रदर्शन करें। उन्होंने पीओ प्रथम द्वारा मतदाता की पहचान एपिक या राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अन्य दस्तावेज के आधार पर ही मतदान हेतु स्वीकृत करें। इसके अतिरिक्त अन्य कोई दस्तावेज
पहचान के आधार के रूप में मान्य नहीं होगें।
उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा कि वे सावधानी और समझदारी के साथ मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करवाये।
प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों के कार्मिकों को मास्टर ट्रेनर अनिल कुमार, सुरेन्द्र गोपालिया और दलबीर सिंह ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों, चुनाव नियमावली एवं सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के सम्बंध में बारीकी से जानकारी दी।
प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) केके गोयल, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी शौकत अली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दल के कार्मिकों द्वारा ईवीएम मशीन एवं मतदान सामग्री लेकर निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हुए तथा समस्त
मतदान दल मंगलवार की सायं तक अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुॅचे।
——————–