राजस्थान में जिनके संघर्ष के दम पर सरकार बनी है, उन कार्यकर्ताओं को सरकार में उचित सम्मान मिले- सचिन पायलट

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती । राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार पूरे पांच साल चलेगी और सरकार के पास पूर्ण बहुमत है, लेकिन जिन कार्यकर्ताओं ने विपक्ष में रहते अपना खून पसीना पार्टी के लिए बहाया है, और जिनके संघर्ष के दम पर सरकार बनी है, उन कार्यकर्ताओं को सरकार में उचित सम्मान मिले, यही प्रयास सभी का है। पायलट ने कहा कि जो वादे जनता से किए गए थे। हमारी सरकार उन सभी वादों को पूरा करेगी।

महाराजा सूरजमल के 257बे बलिदान दिबस के अबसर पर भरतपुर आये पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने यह बात कही । पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्र के कृषि कानूनों को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा है कि मोदी सरकार चंद पूंजीपतियों को देश की सारी संपत्ति सौंपना चाहते हैं, ये कानून किसी भी तरह से किसानों के हित में नहीं है, इसलिए देश के हर नागरिक को इन कानूनों के विरोध में खड़ा होना चाहिए।

पायलट ने कहा की इन कानूनों के विरोध में कड़ाके की सर्दी में हजारों किसान धरने पर बैठे हैं, जो जमीन से अनाज उगाकर हमारा पेट पालते हैं उनकी चिंता मोदी सरकार को नहीं है। इसलिए सभी को एकजुट होकर इन कानूनों का विरोध करना चाहिए और केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि वो इन कानूनों को वापस ले।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सहित विपक्षी दलों और देश के हर नागरिक को इस विरोध में खड़ा होना चाहिए। पायलट ने कहा कि कांग्रेस लगातार किसानों के समर्थन में खडी है। कल भी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षरों का ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपकर इन कानूनों को वापस लेने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से ये कानून संसद में पास किए गए हैं, उस लिहाज से ये किसी भी तरह किसानों के हित में नहीं है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम