राजस्थान में फर्ज़ी होमगार्ड की भर्ती के नाम पर एस पी भरतपुर के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का राजफाश एक गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती । राजस्थान के भरतपुर में फर्जी होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र चलाकर होमगार्ड में भर्ती करने एसपी भरतपुर के नाम से फर्जी तबादला आदेश जारी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है जब से गहन पूछताछ की जा रही है संभावना है कि इस ग्रुप से भरतपुर सहित राजस्थान के कई युवाओं के ठगी करने के मामले खुलने कीआशा है ।


भरतपुर की थाना मथुरागेट पुलिस ने रूपवास मे होमगार्ड का अवैध रूप से ट्रेनिग सेन्टर खोल कर लोगो को फर्जी ट्रेनिग देने, राजस्थान होमगार्ड पुलिस में भर्ती कराने का झांसा देकर लोगो से लाखो की नकदी बसूलने, राजस्थान पुलिस की अवैध रूप से वर्दी धारण करने, राजस्थान गृह रक्षा पुलिस का फर्जी व कूटरचित परिचय पत्र, ज्वोनिग लेटर, पुलिस अधीक्षक भरतपुर का फर्जी पत्र व स्थानान्तरण आदेश तैयार करने वाले 20 वर्षीय शातिर बदमाश यतिन शर्मा पुत्र गौरीशकर ब्राहाण निवासी अटबन्ध गणेश मन्दिर के पीछे कमल कॉलोनी थाना अटलबन्ध हाल निवासी बबलू मीणा का मकान पक्का बाग थाना मथुरागेट को किया है गिरफतार।

थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के अनुसार बिजलीघर चौराहा पर गोल गप्पे व चाट की ढकेल लगाने बाले दिनेश कुमार धीमर के अलाबा उसके चचेरे भाई संजय ब महेन्द्रसिह, देवीसिह एवम समय सिह सहित 7 जनो से दशरथ गुर्जर बगैरा ने राजस्थान होमगार्ड पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर ले लिये 2 लाख 75 हजार रुपये नगद। कस्बा रूपवास में फर्जी ट्रेनिग सेंटर खोलकर करायी एक माह सात दिन की फर्जी ट्रेनिंग और जारी किए राजस्थान गृह रक्षा दल के फर्जी परिचय ब नियुक्ति पत्र के साथ जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर का आदेश पत्र। गिरफ्तार आरोपी यतिन शर्मा राजस्थान पुलिस की वर्दी पहनकर कराता था ट्रेनिग।थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विशम्भर सिह, हेडकांस्टेबल ब्रहास्वरूप 1438, कांस्टेबल योगेन्द्र सिह 1652 तथा भोलीसिह 1691 की टीम ने किया गिरफ्तार।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम