राजस्थान में फिर से आरक्षण मांग ,25 दिसंबर से जाट समाज शुरु करेगा महापड़ाव

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
Jaipur News। राजस्थान में अब जल्द ही जाट आरक्षण की आग धधक सकती है। भरतपुर और धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए 25 दिसंबर से महापड़ाव का ऐलान किया है। इस दौरान रेलमार्ग और सभी प्रकार के नेशनल स्टेट हाईवे जाम करने और आंदोलन की आग पूरे उत्तर भारत में फैलाने की सरकार को चेतावनी दी गई है।
 
भरतपुर संस्थापक महाराजा सूरजमल का 25 दिसंबर को बलिदान दिवस है। इसे जाट समाज बलिदान दिवस और संघर्ष दिवस के रूप में मनाने जा रहा है। इस तारीख से जाट समाज ने भरतपुर धौलपुर जिले के जाटों को केंद्र में ओबीसी वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर महापड़ाव शुरू करने का ऐलान किया है। पत्रकारों से बात करते हुए भरतपुर और धौलपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक नेम सिंह ने कहा कि भरतपुर और धौलपुर जिले के जाटों को केंद्र में ओबीसी वर्ग में आरक्षण की मांग काफी समय से की जा रही है। इस मांग के लिए 20 दिन पहले जाट महापंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें सरकार को 20 दिन का समय दिया गया था। राजस्थान सरकार ने दोनों जिले के जाटों को केंद्र में आरक्षण दिलाने के लिए नहीं सोचा और ना ही केंद्र को सिफारिश करते हुए चिट्ठी भेजी, इसलिए अब हम आंदोलन की राह पर जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि पहला महापड़ाव आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे के पास शुरू किया जाएगा। जाट नेताओं का कहना है कि महापड़ाव के जरिए पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान रेलमार्ग और सभी प्रकार के नेशनल स्टेट हाईवे जाम किए जाएंगे। यह आंदोलन की आग पूरे उत्तर भारत में फैलेगी। जाट नेताओं ने समाज से अपील की है कि 25 दिसंबर को भरतपुर रियासत के संस्थापक महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस के साथ इस दिन को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। महापड़ाव में समाज के सभी लोगों को शामिल होने के लिए कहा गया है ताकि सरकार के साथ लड़ाई लड़ी जा सके।
 
संयोजक नेम सिंह ने कहा कि वे 2017 में हुए जाट आंदोलन समझौते के दौरान राज्य सरकार ने जाटों को वादा किया था कि दोनों जिले के जाटों को केंद्र में आरक्षण के लिए राज्य सरकार चिट्ठी लिखेगी। साथ ही समाज के लोगों पर दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाएगा और चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति दी जाएगी, लेकिन सरकार ने मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम