राजस्थान के इस ज़िले में ढोल मजीरो के साथ अनोखा प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट के बाहर भजन व नमाज

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर के डीग तहसील के ग्राम पसोपा में ब्रज के पर्वत कंकाचल व
आदिबद्री को खनन मुक्त करने की मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में साधू संत और ग्रामीणों ने जिला कलैक्ट्रेट पहुंचकर अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर सरकार से खनन कार्य को बंद करवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला
कलक्टर शहर के.के. गोयल को ज्ञापन सौंपा।

अवैध खनन को रूकवाने की मांग को लेकर सैंकडों साधु संन्त शुक्रवार को भरतपुर पंहुचे। जहां उनके द्वारा बिजली घर चैराहे से ढोल मजीरा के साथ बृज के गीतों के साथ रैली निकाली और भजनों पर नृत्य करते हुए जिला
कलेक्ट्रेट पहुंचे। सैंकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे साधुओं ने जिला कलक्टर नथमल डिडेल से बात करने की मांग को लेकर जिला कलैक्ट्रेट परिसर में बैठ गए।

सैंकडों की संख्या में पंहुचे साधु सन्तो की जानकारी
मिलने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के. गोयल एवं एसडीएम दामोदर ंिसंह उनसे वार्ता करने पंहुचें। लेकिन साधु सन्त सिर्फ जिला कलक्टर से वार्ता
करने की मांग पर अड गए और वही परिसर में बैठकर अपनी मांगों को लेकर सभा करने लगे। इस पर साधु सन्तों को जानकारी दी गई कि जिला कलक्टर नथमल डिडेल
राजकीय कार्य से बाहर गए हुए है उन्है आने में समय लगेगा लेकिन साधु सन्त अवैध खनन को रूकवाने की मांग को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए और भजन संगीत
शुरू कर दिया जिस पर एक पल के लिए समूचा जिला कलैक्ट्रेट सभागार भक्तिमय हो गया।

प्रदर्शन के संयोजक मानमंदिर के अध्यक्ष राधाकांत शास्त्री ने कहा कि विगत 20 वर्षों सारा साधु समाज ब्रज के पर्वतों को खनन मुक्त करवाने के लिए संघर्षरत है जिनमे में से एक बड़ा हिस्सा इसी सरकार ने 2009 में संरक्षित वन क्षेत्र घोषित कर दिया था लेकिन दुर्भाग्य वश नगर व
पहाड़ी तहसील में पड़ रहे आदिबद्री व कंकाचल पर्वत पर अभी भारी खनन हो रहा है व उसकी आड़ में बड़े स्तर पर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि इस बार यह आंदोलन, जिसे 36 कौमों का समर्थन प्राप्त है, अंतिम व निर्णायक है व हर हाल में उक्त पर्वतों को सुरक्षित होने के बाद ही समाप्त होगा। इस मौके पर पूर्व विधायक गोपी चन्द
गुर्जर ने बताया कि यह प्रदर्शन केवल आगे होने वाले बड़े जनांदोलन की झलक मात्र जहाँ देश भर के बड़े संगठन ब्रज के पर्वतों की रक्षा के लिए अनिश्चिकालीन महापड़ाव डालेंगें। बड़ी संख्या में वृन्दावन कुम्भ व ब्रज से
आए संत समाज ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने आदिबद्री एवं कंकाचल पर्वत पर चल रहे खनन कार्य पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध नहीं लगाया तो 10 अप्रेल को
हजारों की संख्या में साधू संत, वैष्णव, ब्रजवासी आमरण अनशन पर बैठेगे।

वहीं प्रदर्शन में मानमंदिर गुरुकुल के छोटे बच्चों ने पर्वतो की रक्षा के लिए ब्रज के पारम्परिक लोकगीतों का गान किया व अनूठी शैली में मुख्यमंत्री गहलोत से आदिबद्री एवं कंकाचल पर्वत की अविलम्ब रक्षा की अपील करी। बाद में जब जिला कलक्टर से उनकी मुलाकात नहीं हुई तो उनके प्रतिनिधिमण्डल ने संभागीय आयुक्त को अपनी पीड़ा से अवगत कराया। जिसके बाद अवैध खनन कार्य को बंद करवाने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के.के. गोयल को ज्ञापन सौंपा।

 

आयुक्त से वार्ता होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस विरोध प्रदर्शन को लंबा समय हो गया इसी दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों का नमाज का समय भी हो गया। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज थी इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्रित होकर जमीन पर चादर बिछाकर जुम्मे की नमाज अता की।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम