राजस्थान में बदमाशों के हौसले बुलंद कट्टा तान कर मुनीम से लूटे दो लाख रुपए, भुसावर पुलिस मामले की जांच में जुटी

भरतपुर/ राजेंद्र शर्मा जती। राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर वैर सड़क मार्ग पर आज शनिवार को दोपहर बाद बिना नंबरी बाइक पर आए दो नकाब पोस लूटेरों ने हथियारों का भय दिखा कर पसारेट का थोक का सामान व्यवसाई के साथ बाइक को गिरा कर दो लाख रुपए की लूट कर फरार हो गए।

 भुसावर थाना इलाके में दो लाख रुपए की लूट के शिकार हुए मुनीम बयाना थाना के नगला भगो री निवासी छीदा जाट ने बताया की वह और थोक विक्रेता का सामान बेचने वाले बयाना निवासी विनोद कुमार के साथ अपनी बाइक पर भुसावर से कलेक्शन राशि के दो लाख रुपए की राशि से अधिक राशि को लेकर बयाना की तरफ जा रहे थे। 

उसी समय भुसावर थाने के गांव बारोली और नरहर पुर के बीच सड़क पर एक बिना नंबरी बाइक पर दो नकाब पोस बदमाश आए और जिन्होंने बाइक को गिरा दिया और हथियार का भय दिखा कर कट्टा सीने पर तानते हुए मुनीम छीदा जाट से काले रंग के बैग सहित दो लाख रुपए की राशि को लूट कर मौके से फरार हो गए।

 लूट की शिकार हुए मुनीम ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम भरतपुर को दी।घटना की सूचना पर भुसावर थाने के ए एस आई चंद्र मोहन मय पुलिस जाप्ते के घटना स्थल पर गए वही भोडा गांव के पास टोल प्लाजा पर लगे सी सी टी वी केमरो के अंदर फुटेज खंगाल रहे है ।

दो लाख रुपए से अधिक की राशि की लूट की घटना से पीड़ित की और से भुसावर थाने में अज्ञात बदमासो के खिलाफ अभियोग दर्ज करा दिया है।भुसावर पुलिस लूट की घटना की बारदात की जांच में जुटी हुई है