पुलिस और बदमाशों में हुई मुड़भेड़ ,थानाधिकारी एवं सहायक उपनिरीक्षक अन्य पुलिसकर्मी बचे बाल-बाल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

भरतपुर / राजेन्द्र शर्मा जती। भरतपुर में भुसावर थाना क्षेत्र के धौलपुर-पहाडी वाया भुसावर-खेरलीगंज मेघा हाइवे-45 स्थित गांव पथैना-अलीपुर मोड के मध्य अन्तर राज्यीय वाहन लूट ग्रिरोह के वदमाशों के साथ हुई थाना पुलिस की मुठभेड़। वदमाशों की फायरिंग मे थानाधिकारी जयराज कृष्ण एवं सहायक उपनिरीक्षक थानसिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी बचे बाल-बाल।

एसपी देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि पुलिस जाप्ता के उपर वाहन चढाने का प्रयास कर जान से मारने की हुई कोशिश में बचने का प्रयास करते हुये कांस्टेबल सतवीर सिंह गिर गया रोड पर जिससे उसकी एसएलआर बट न0 499 का बट गया टूट। हाइवा नम्बर आरजे 14 जीके 8460 को

जयपुर इलाके से चोरी कर भरतपुर की तरफ भागे बदमाशों की पुलिस के साथ पथैना टोल नांका से पहले पेट्रोल पम्प के पास हुई मुठभेड़।

जयपुर इलाके से चोरी किया गया हाइवा पेट्रोल पम्प के पास मिला खडा हुआ। पास ही एक डिजायर नम्बर आरजे 14 टीए 5629 के साथ 4-5 शख्स दिखाई दिये खडे हुए। पुलिस ने ललकारा तो पुलिस जाप्ता को जान से मारने के उददेश्य से देशी कट्टे से किये दो फायर और कार में बैठ भाग गए अज्ञात बदमाशान।

लेकिन पुलिस ने नही छोड़ा पीछा। हाईवा को पुलिस जाप्ता के द्वारा नाकाबंदी कर लिया गया रोक और उसे लेकर भाग रहे एक बदमाश शाकिर पुत्र असरखॉ मेव 21 साल निवासी जहमत थाना पुन्हाना जिला नूॅह हरियाणा को कर लिया गिरफ्तार उसके पास से बरामद किया गया एक देशी कट्टा मय जिन्दा कारतूस एक 315 बोर।

पूछताछ में अन्य भागे गये बदमाशान के नाम नब्बा मेव, इरशाद मेव निवासी तिलकपुरी अमरूका थाना पहाडी, नस्सी मेव ब इकराम पुत्रान इलियास मेव निवासियान जहमत थाना पुन्हाना हरियाणा बताये गए।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.