पत्रकारों के निधन पर शोक व्यक्त किया

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

Bharatur/राजेंद्र शर्मा जती । सूचना एवं जन सम्पर्क राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने भरतपुर के दो पत्रकारों के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से प्रिंट मीडिया को भारी क्षति हुई है। भरतपुर के पत्रकार प्रमोद वर्मा एवं नरेश खंडेलवाल के निधन पर डॉ गर्ग ने मीडिया को सरकार व समाज का आइना बताया ।
इन दोनों पत्रकारों द्वारा मीडिया के क्षेत्र में किए गए कार्यों को कभी नही भुलाया जा सकेगा। उन्होंने पत्रकारों की आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना भगवान से की है।

भरतपुर जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य दीपक मुद् गल ने भरतपुर के दो पत्रकारों प्रमोद वर्मा एवं नरेश खंडेलवाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से प्रिंट मीडिया को भारी क्षति हुई है। उन्होंने पत्रकारों की आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना भगवान से की है।

दैनिक अमर उजाला के पत्रकार नरेश खंडेलवाल एवं राजस्थान पत्रिका के पत्रकार प्रमोद वर्मा के आकस्मिक निधन पर लोक परिवहन सेवा के संगठन ने भी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मिडिया जगत के लिये इसे अपूर्णीय क्षति बताते हुए ईश्वर से कामना की है कि दिवंगत आत्माओ को श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.