Bharatpur News /राजेन्द्र शर्मा जती । प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी पूनम की कोरोना को लेकर कार्यवाही।
जयपुर से आ रही बस को रुकवा कर बस में कॉरोना गाइडलाइन की पालना हो रही है या नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए बस में करीब 5-10 मिनट बैठकर कर निरीक्षण किया।पता चला कि बस सवारियों से ओवरलोडेड है ,लगभग 40 से भी अधिक सवारी अतिरिक्त थी।जिनमें किसी भी सवारी पर मास्क नहीं था साथ ही कुछ लोग बस में पान गुटखा,धूम्रपान तक का भी सेवन कर रहे थे । प्रशिक्षु आरपीएस पूनम द्वारा संज्ञान लेकर जाब्ते को नाकाबंदी करने की सूचना देकर बस को रूकवाया। सवारियों, बस चालक एवम् कंडक्टर पर मौके पर ही एमवी एक्ट, covid-19 एवम् कोटपा(सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान निषेध) में चालान बनवाया।
