प्रशासनिक एवं राजस्व अधिकारियों को लगा मंगल टीका वैक्सीन के नहीं हैं कोई साइड इफेक्ट: नथमल डिडेल

liyaquat Ali
4 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती । कोविड वैक्सीन के द्वितीय चरण में गुरूवार का संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल, जिला कलक्टर नथमल डिडेल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त शौकत अली, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन बीना महावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर केके गोयल सहित अन्य राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों ने कोविड वैक्सीन टीका लगवाया।

संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल ने कहा कि पहले चरण में 16 जनवरी से हैल्थ केयर वॅारियर्स के लिए वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हुआ। इससे आमजन में कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक परिणाम सामने आने से विश्वास एवं उत्साह बढ रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किये गये कोविड मैनेजमेंट कार्य से उनको प्रभावी स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने के प्रति राज्य सरकार की प्राथमिकता को भी व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि गुरूवार को कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हुआ है, इसमें फ्रंट लाईन वर्कर्स का कोविड वैक्सीनेशन हो रहा है। इसमें जिले में जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्डों में उपखण्ड अधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, पुलिस, निगम, पटवारी, पैरामिलेट्री फोर्स के कार्मिकों के वैक्सीनेशन किया जायेगा।
टीकाकरण के बाद जिला कलक्टर डिडेल ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान उन्हें किसी प्रकार के कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आए। वैक्सीनेशन के दौरान सिर्फ मामूली सा दर्द हुआ और ना तो सिर दर्द हुआ और ना ही चक्कर आए, यानी वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

वैक्सीन के बाद भी रखना है मास्क का ध्यान
जिला कलक्टर ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद भी उसके प्रभावी होने तक प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से मास्क लगाना है, भीड़-भाड़ वाली जगह में जाने पर 2 गज की दूरी, बार-बार हाथ धोना जैसी सावधानियां लगातार रखनी हैं।

राज्य मंत्री भजनलाल जाटव ने किया निरीक्षण
गृह रक्षा राज्य मंत्री भजन लाल जाटव ने गुरुवार को जिला आरबीएम अस्पताल एवं कोरोना वैक्सीन साइट का निरीक्षण कर अवलोकन किया। उन्होंने वहाँ पर वैक्सीन से संबंधित सारी प्रक्रिया जानी और कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य कर्मियों एवं आमजन के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर है।

उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन साइट पर प्रवेश द्वार, प्रतीक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने कोविड-19 पोर्टल पर लाभार्थियों के एंट्री का सिस्टम बारीकी से जांचा। उन्होंने वैक्सीनेशन संबंधित अधिकारियों से कोविड-19  वैक्सीनेशन के दौरान होने वाली किसी आपात स्थिति से निपटने के प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। इस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आपात स्थिति के प्रबंधन के लिए टीकाकरण सत्र पर एईएफआई किट, ऑक्सीजन सिलेंडर साहित किसी इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस आदि की पर्याप्त व्यवस्था होने की  जानकारी दी।

तृतीय चरण में 50 वर्ष से ऊपर व गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों का होगा वैक्सीनेशन जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अमर सिंह सैनी ने बताया कि दूसरे चरण के बाद तीसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर व गंभीर बीमारी वाले लोगों को कोविड-19 के खतरे को मद्देनजर रखते हुए मंगल टीका लगाया जायेगा इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार वैक्सीनेशन का कार्य करवाया जायेगा।

इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के प्रिंसीपल एवं नियंत्रक डाॅ रजत श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ लक्ष्मण सिंह, अधीक्षक एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ नवदीप सैनी, सीओआईईसी राममोहन जांगिड सहित अन्य मेडिकल स्टाफ उपस्थिति था।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.