प्रशासन शहरों के संग अभियान में शतप्रतिशत लोगों को पट्टे देगी सरकार – डॉ. गर्ग

Reporters Dainik Reporters
4 Min Read

भरतपुर /राजेन्द्र शर्मा जती। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले प्रषासन शहरों के संग
अभियान के तहत राज्य सराकार का प्रयास रहेगा कि पात्र व्यक्तियों को शतप्रतिषत पट्टे जारी किये जायें जिसके लिये नगर निगम और यूआईटी द्वारा
पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

इसी दिन से ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रषासन गॉवों के संग अभियान शुरू होगा जिसमें भी ग्रामीणों के बकाया विभिन्न मामलों का निस्तारण किया जायेगा।

डॉ. गर्ग रविवार को शहर की ईदगाह कॉलोनी स्थित मस्जिद में उनके सम्मान में आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुस्लिम समाज के
लोगों को विष्वास दिलाया कि समाज के सभी कब्रिस्तानों में विकास कार्य कराये जा रहे हैं जिनमें उनकी चारदीवारी , सहित जलभराव व अन्य समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जा रहा है शेष कार्यों का भी प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मछली मोहल्ले में स्कूल खोलने की
पहले ही घोषणा की जा चुकी है और आगामी वर्ष में ईदगाह कॉलोनी में भी स्कूल शुरू हो जायेगा।

उन्होंने कहा कि शहर के जलभराव एवं जलनिकासी की समस्या के निस्तारण के लिये नाला निर्माण के कार्य शीघ्र शुरू होंगें जिसके लिये निविदाऐं आमंत्रित की जा रही हैं। इस कार्य को आगामी दो वर्ष में पूरा करा दिया जायेगा।

समारोह में तकनीकी एवं संस्कृत षिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि आरबीएम चिकित्सालय में तीन सुपर स्पेशलिस्ट सेवाऐं शीघ्र शुरु होंगी। जिसके लिए
चिकित्सा विशेषज्ञों की नियुक्ति कर दी गई है और नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ की नियुक्ति भी शीघ्र करा दी जायेगी जिससे मरीजों को भरतपुर से अन्य स्थानों
पर ईलाज के लिये नही जाना पडेगा।

इस अवसर पर मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि शहर की समस्याओं के प्रति गंभीर हैं और बरसात के मौसम के बाद विकास कार्यों को गति दी जायेगी।

इस अवसर पर उपप्रधान ओमप्रकाश हथैनी, पार्षद संजय शुक्ला, परवीना बानो , मौलाना हाफिज मोहम्मद, अब्दुल सलाम, मौलाना आस मोहम्मद, सलीम, राजेन्द्र सारस्वत, हाफिज, रिजवान, बजरूद्वीन, हाफिज इरशाद, पप्पू कुरेशी, योगेश
सिंघल, आलोक शर्मा , भगवान कटारा आदि मौजूद रहे।

जैन समाज के सामुहिक क्षमापना कार्यक्रम में लिया भाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने रविवार को अनाह गेट बजरिया स्थित श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में
आयोजित हुये जैन समाज के सामुहिक क्षमापना कार्य में भाग लिया।

डॉ. गर्ग ने सामुहिक क्षमापना कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीवश्र जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संसार में हर कोई व्यक्ति गलती अवश्य करता है लेकिन उसकी यदि क्षमा मांग ले तो गलती को भगवान भी क्षमा कर देते है।

उन्होंने जैन समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे जिला चिकित्सालय की सेवाओं को कारगर
बनाने में सहयोग करें ताकि गरीब लोगों का और बेहतर उपचार हो सके।

कार्यक्रम में उनका चांदी का मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर निगम मेयर अभिजीत कुमार,  एडवोकेट राजेश मित्तल , विजय जैन, हुकम चन्द जैन , विजय गुप्ता, सतीश जैन, भागचन्द जैन, जवाहर लाल , पार्षद संजय शुक्ला, सचिन अग्रवाल सहित अन्य जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.