प्रदर्शनी में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपायों का बेहतर तरीके से दर्शाया: जिला कलक्टर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bharatpur News। राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष कोविड-19 जागरूकता अभियान के द्वितीय चरण में 1 जुलाई को सूचना केन्द्र में आयोजित विशेष जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात कहा कि प्रदर्शनी में फोटो फ्लैक्स, बैनर के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपायों के सम्बंध में विशेष रूप से संदेश देकर आमजन को पे्ररित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान का पहला चरण 21 जून से 30 जून तक चलाया गया था।

इस दौरान राजकीय, निजी संस्थाओं के अधिकारियों एवं कार्मिकों सहित समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा टीम भावना से किये गये प्रयासों से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के उपायों की जानकारी देकर इनकी पालना कराकर कोरोना की कडी तोडने की कोशिश की गयी है। इसके साथ ही इन 10 दिवस में राजकीय विभागों के साथ ही महात्मा गाॅधी नरेगा के कार्यस्थलों, चिकित्सा संस्थानों, बैंकों, औद्योगिक संस्थानों, पार्कों सहित अन्य सभी क्षेत्रों को जोड़कर आमजन को कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के बारे में जागरूक कर समन्वित प्रयास किये गये। इसके साथ ही यूनीपोल, सनबोर्ड, पोस्टर, फ्लैक्स आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगाकर आमजन जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि इस 10 दिवसीय अभियान की सफलता को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अभियान की अवधि 7 दिवस के लिए और बढ़ा दी गयी है जिसके तहत बुधवार को सूचना केन्द्र में कोविड-19 जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। यह प्रदर्शनी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर आमजन के लिए प्रतिदिन खुली रहेगी।

जिला कलक्टर डिडेल ने कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं फैलाव को रोकने के लिए अब तक किये गये प्रयासों को इस प्रदर्शनी में बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी कोरोना से बचाव के सम्बंध में किये गये उपायों को आमजन के जीवन में ढालने के लिए पे्ररित करेगी।

प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात जिला कलक्टर ने भारत विकास परिषद द्वारा प्रकाशित कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम सम्बंधी पोस्टर का भी विमोचन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) डाॅ. राजेश गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुष्कर राज शर्मा, उपखण्ड अधिकारी भरतपुर संजय गोयल, सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अशोक वर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक पूरनसिंह, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उपनिदेशक मानसिंह, चैम्बर आॅफ काॅमर्स के सम्भागीय अध्यक्ष केके अग्रवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विनोद कुमार मंगल, सचिव रामअवतार एवं महेश अग्रवाल सहित बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम