प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किए आयोजित, सांसद रंजीता कोली ने किया पूर्व सैनिक और किसानों का सम्मान

Bharatpur News / राजेन्द्र शर्मा जती।भरतपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71 वां जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के मौके पर सांसद रंजीता कोली ने अस्पताल पहुंच मरीजों को फल वितरित किए ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया उसके बाद सांसद रंजीता कोली ने झील का बाड़ा मंदिर पहुंच बंदरों के लिए फल वितरित किए और सांसद ने नदबई पहुंच किसान और पूर्व सैनिकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया।

इस दौरान सांसद ने करीब 1 दर्जन से अधिक पूर्व सैनिक और किसानों का माला और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। सांसद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा ही समर्पण कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है।

इसमें 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के दौरान आमजन और असहाय लोगों की सेवा की जाएगी। इसमें अलग-अलग जगह जाकर गरीब लोगों को भोजन वितरण करना और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में अपने 20 वर्ष पूर्ण किए हैं इस अवसर पर उन्हें सभी कार्यकर्ताओं की ओर से आभार व्यक्त किया गया।