पोषण पखवाडा अन्तर्गत पोष्टिक व्यंजन थाली का प्रदर्शन

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bharatpur / राजेन्द्र शर्मा जती। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाडा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले की समस्त परियोजना स्तर “पोष्टिक व्यंजन के स्वास्थ लाभ” विषय पर पोषण मेले का आयोजन किया गया इसी कडी में परियोजना भरतपुर (शहर) द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में पोषण मेले का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना की समस्त महिला पर्यवेक्षक, समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, भरतपुर श्रीमती मोनिका बलारा एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्याम प्रकाश ने सही मात्रा में व्यंजन की पोष्टिकता से स्वास्थ्य लाभ के विषय पर विस्तार से चर्चा की। पोषण मेले में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने पोष्टिक व्यंजन थाली सजाई, जिसका अवलोकन श्रीमती मोनिका बलारा एवं अतिथियों द्वारा किया गया।

पोषण पखवाडा अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग भरतपुर एवं रोशनी भरतपुर के द्वारा श्रीमती सपना डीगिया की अध्यक्षता में एक पोषण थाली प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग, भरतपुर मोनिका बलारा एवं पूर्व पार्षद हंसिका सिंह थी ।

भारत सरकार के राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत यह प्रतियोगिता आयोजित की गई संस्थापक संजू बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता में करीब 20 महिला प्रतिभागिओं ने भाग लिया, जिसमे दो श्रेणी में विजेता घोषित किये गए प्रथम श्रेणी सुपाच्य भोजन में सुनीता सिंघल प्रथम व रीना गुप्ता द्वितीय रहीं तथा पौष्टिक भोजन श्रेणी में ऋचा गुप्ता प्रथम व संगीता सिंघल द्वितीय रही सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए कार्यक्रम का संयोजन तरुणा आर्य के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में संस्थापक पारुल अग्रवाल व मीनू गोयल भी मौजूद रहे अंत में सचिव अंजना सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम